मैया की हो रई विदाई,
की घड़ी जब आई,
तो मां के भक्त रो पड़े,
मैया की हो रई विदाई,
की घड़ी जब आई,
तो मां के भक्त रो पड़े,
तो मां के भक्त रो पड़े,
मां के भक्त रो पड़े,
छोड़ कर के चल पड़ी है मैया,
भक्तों की नगरिया,
तो मां के भक्त रो पड़े,
नौ दिन करें तेरी सेवा,
और पूजा, आराधना,
दसवें दिन मैया छोड़ करके,
तू चली है भवानी मां,
नैनन से बह रहे आंसु,
मां रोके मेरे आंसु,
तो मां के भक्त रो पड़े,
मैया की हो रई विदाई,
की घड़ी जब आई,
तो मां के भक्त रो पड़े,
कैसे भुल पाएंगे माता,
जो तुमने दे दी हैं निशानियां,
जाते जाते हम पे छाया करना,
कृपा करना भवानी मां,
भक्तों की लेना खबरिया,
रक्छा करना मैया,
छोड़ कर के चल पड़ी है मैया,
भक्तों की नगरिया,
तो मां के भक्त रो पड़े,
मैया में तुमको पुकारु,
और निहारूं, प्यारी मां,
एक बार दर्शन मां दे दे,
बुला रहे हैं भक्त मां,
नैनन से बह रहे आंसु,
मां रोके मेरे आंसु,
तो मां के भक्त रो पड़े,
मैया की हो रई विदाई,
की घड़ी जब आई,
तो मां के भक्त रो पड़े,
हंस मुख में मैया रानी जाना,
न भुलना, विदाई ले,
कन्या रुप धर के द्वारे आना,
न भुलना, दुआएं दे,
साहू ने आरती गाई,
मूरत मन भाई,
तो मां के भक्त रो पड़े,
छोड़ कर के चल पड़ी है मैया,
भक्तों की नगरिया,
तो मां के भक्त रो पड़े,
तो मां के भक्त रो पड़े,
तो मां के भक्त रो पड़े,
मां के भक्त रो पड़े,
छोड़ कर के चल पड़ी है मैया,
भक्तों की नगरिया,
तो मां के भक्त रो पड़े,
मैया की हो रई विदाई,
की घड़ी जब आई,
तो मां के भक्त रो पड़े,
मैया की हो रई विदाई,
की घड़ी जब आई,
तो मां के भक्त रो पड़े,
छोड़ कर के चल पड़ी है मैया,
भक्तों की नगरिया,
तो मां के भक्त रो पड़े,
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें