मेरी शेरावाली मां बुढ़ापा मुझे मत देना,
मेरी ज्योता वाली मां बुढ़ापा मुझे मत देना,
बुढ़ापा मुझे मत देना, बुढ़ापा मुझे मत देना,
मेरी शेरावाली मां बुढ़ापा मुझे मत देना,
बेटा तो मेरा पैसे वाला,
बेटा तो मेरा पैसे वाला,
कभी न पूछे मेरी बात, बुढ़ापा मुझे मत देना,
मेरी शेरावाली मां बुढ़ापा मुझे मत देना,
बेटी तो मेरी गई सुसराल में,
बेटी तो मेरी गई सुसराल में,
वो कभी न करे मुझसे बात, बुढ़ापा मुझे मत देना,
मेरी शेरावाली मां बुढ़ापा मुझे मत देना,
बड़े चाव से बहू ले आई,
बड़े चाव से बहू ले आई,
बहू भी न माने मेरी बात, बुढ़ापा मुझे मत देना,
मेरी शेरावाली मां बुढ़ापा मुझे मत देना,
कोड़ी कोड़ी माया जोड़ी,
कोड़ी कोड़ी माया जोड़ी,
मेरे कुछ न आया हाथ, बुढ़ापा मुझे मत देना,
मेरी शेरावाली मां बुढ़ापा मुझे मत देना,
अपनी पसंद की कोठी बनवाई,
अपनी पसंद की कोठी बनवाई,
कोने में डाली खाट, बुढ़ापा मुझे मत देना,
मेरी शेरावाली मां बुढ़ापा मुझे मत देना,
देना बुढ़ापा तो ऐसा देना,
देना बुढ़ापा तो ऐसा देना,
तेरा भजन करू दिन रात, बुढ़ापा मुझे मत देना,
मेरी शेरावाली मां बुढ़ापा मुझे मत देना,
मेरी शेरावाली मां बुढ़ापा मुझे मत देना,
मेरी ज्योता वाली मां बुढ़ापा मुझे मत देना,
बुढ़ापा मुझे मत देना, बुढ़ापा मुझे मत देना,
मेरी शेरावाली मां बुढ़ापा मुझे मत देना,
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें