जय माता दी बोलो भक्तों
माता के द्वारे में
सतरंगी सतरंगी
सतरंगी चुनरिया ओढ़ के नाचूं
मैय्या के चोवारे में
जय माता दी बोलो भक्तों
जय माता दी बोलो भक्तों
माता के द्वारे में
सतरंगी सतरंगी
सतरंगी चुनरिया ओढ़ के नाचूं
मैय्या के चोवारे में
लाल चोला लाल चुनरी लेके दर जाऊंगी
लाल बिंदी लाल सिन्दूर मां को मैं चढ़ाऊंगी
प्यारी लगे शेरा वाली, प्यारी लगे शेरा वाली
भक्तों के सजाने से,
सतरंगी सतरंगी
सतरंगी चुनरिया ओढ़ के नाचूं
मैय्या के चोवारे में
नवरात्रि में नव दिन मैया
कन्या बन कर आती है
हलवा पूरी और चने का
मैया भोग लगती है
झोली सबकी भर्ती मैया
झोली सबकी भर्ती मैया
ममता के खजाने से
सतरंगी सतरंगी
सतरंगी चुनरिया ओढ़ के नाचूं
मैय्या के चोवारे में
सारे जग में शेरा वाली का ही डंका बजता है
भारत के कोने कोने में मां का चोखट सजता
हो सहाय अम्बे अंजली के
हो सहाय अम्बे अंजली के
जीवन को चमकाने में
सतरंगी सतरंगी
सतरंगी चुनरिया ओढ़ के नाचूं
मैय्या के चोवारे में
जय माता दी बोलो भक्तों
जय माता दी बोलो भक्तों
माता के द्वारे में
सतरंगी सतरंगी
सतरंगी चुनरिया ओढ़ के नाचूं
मैय्या के चोवारे में
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें