तुम खेलों लट बिखराये तुम्हारे दिन खेलन के,
हे मैया खेलों लट बिखराये तुम्हारे दिन खेलन के,
खेलन के मैया नौ दिन के,
खेलन के मैया नौ दिन के,
तुम खेलों लट बिखराये तुम्हारे दिन खेलन के,
नौ दिन तोरे लगे भवानी,
नौ दिन तोरे लगे भवानी,
शोभा कही न जाए
कि मैया तोरी शोभा कही न जाए
तुम्हारे दिन खेलन के,
तुम खेलों लट बिखराये तुम्हारे दिन खेलन के,
तोरे भुवन पे वोये ज्वारे,
तोरे भुवन पे वोये ज्वारे,
नौ दिन ज्योत जलाए
की मैया तोरी,
नौ दिन ज्योत जलाए
की मैया तोरी,
तुम्हारे दिन खेलन के,
तुम खेलों लट बिखराये तुम्हारे दिन खेलन के,
आज खुशी के दिन है माता,
आज खुशी के दिन है माता,
अरे मढ पे बजत बाधाएं,
कि मैया तोरी मढ पे बजत बाधाएं,
तुम्हारे दिन खेलन के,
तुम खेलों लट बिखराये तुम्हारे दिन खेलन के,
कारे केस बिखारे माता,
कारे केस बिखारे माता,
लप लप जीव देखाये की काली मैया,
लप लप जीव देखाये,
तुम्हारे दिन खेलन के,
तुम खेलों लट बिखराये तुम्हारे दिन खेलन के,
धीरे-धीरे खेलो मोरी मैया,
धीरे-धीरे खेलो मोरी मैया,
अरे भगता देख डीराए कि मैया तोंखों,
भगता देख डीराए,
तुम्हारे दिन खेलन के,
तुम खेलों लट बिखराये तुम्हारे दिन खेलन के,
भगते होंये माई तोरे द्वारे,
भगते होंये माई तोरे द्वारे,
रागी सुमर जस गाए की मैया तोरे,
रागी सुमर जस गाए,
तुम्हारे दिन खेलन के,
तुम खेलों लट बिखराये तुम्हारे दिन खेलन के,
तुम खेलों लट बिखराये तुम्हारे दिन खेलन के,
हे मैया खेलों लट बिखराये तुम्हारे दिन खेलन के,
खेलन के मैया नौ दिन के,
खेलन के मैया नौ दिन के,
तुम खेलों लट बिखराये तुम्हारे दिन खेलन के,
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें