लंदन देखा,
पैरिस देखा,
और देखा जापान,
माईकल देखा, एल्विस देखा,
सब देखा मेरी जान,
सारे जग में कहीं नहीं है,
दूसरा हिंदुस्तान,
दूसरा हिंदुस्तान...
ये दुनिया एक दुल्हन,
दुल्हन के माथे की बिंदिया,
ये मेरा इंडिया,
आई लव माई इंडिया,
ये दुनिया एक दुल्हन...
जब छेड़ा मल्हार किसी ने,
झूमके सावन आया,
आग लगा दी पानी में जब,
दीपक राग सुनाया,
सात सुरों का संगम ये जीवन गीतों की माला,
हम अपने भगवान को भी कहते हैं बाँसुरी वाला,
ये मेरा इंडिया...
पीहू-पीहू बोले पपीहा, कोयल कूहू-कूहू गाये,
हँसते, रोते, हमने जीवन के सब गीत बनाए,
ये सारी दुनिया अपने-अपने गीतों को गाये,
गीत वो गाओ जिससे इस मिटटी की खुश्बू आये,
आई लव माई इंडिया...
वतन मेरा इंडिया,
सजन मेरा इंडिया,
करम मेरा इंडिया,
धरम मेरा इंडिया,
आई लव माई इंडिया गाना
गायक - हरिहरन, शंकर महादेवन, आदित्य नारायण,
गायिका - कविता कृष्णमूर्ति,
गीतकार - आनंद बक्षी
संगीत - नदीम-श्रवण
फिल्म - परदेस (1997)
यह भी पढ़ें »
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें