मैं आरती तेरी गाऊं ओ केशव कुंज बिहारी

मैं आरती तेरी गाऊं ओ केशव कुंज बिहारी,
मैं नित नित शीश नवाऊ ओ केशव कुंज बिहारी,

मैं आरती तेरी गाऊं ओ केशव कुंज बिहारी,
मैं नित नित शीश नवाऊ ओ केशव कुंज बिहारी,

है तेरी छवि अनोखी,
ऐसी न दूजी देखी,
है तेरी छवि अनोखी,
ऐसी न दूजी देखी,

तुझसा न कोई सुन्दर,
ओ मौर मुकुट धारी,
मैं आरती तेरी गाऊं ओ केशव कुंज बिहारी,

माखन की मटकी फोड़ी,
गोपिन संग अंखियां जोड़ी,
माखन की मटकी फोड़ी,
गोपिन संग अंखियां जोड़ी,

ओ नटखट रसिया तुझ पे,
जाऊ मैं तो बलिहारी,
मैं आरती तेरी गाऊं ओ केशव कुंज बिहारी,

ऊंगली पर गिरी उठाया,
सारे गोकुल को बचाया,
ऊंगली पर गिरी उठाया,
सारे गोकुल को बचाया,

जय जय तेरी जय हो,
गिरी राज धरण धारी,
मैं आरती तेरी गाऊं ओ केशव कुंज बिहारी,

जब जब तू बंशी बजाए,
सब अपनी सुध खो जाए,
जब जब तू बंशी बजाए,
सब अपनी सुध खो जाए,

तू सबका सब तेरे प्रेमी,
ओ कृष्ण प्रेम अवतारी,
मैं आरती तेरी गाऊं ओ केशव कुंज बिहारी,

राधा संग प्रीत लगाई,
और प्रीत की रीत चलाई,
राधा संग प्रीत लगाई,
और प्रीत की रीत चलाई,

तुम राधा रानी के प्रेमी,
जय राधे रास बिहारी,
मैं आरती तेरी गाऊं ओ केशव कुंज बिहारी,

जो आए शरण तिहारे,
बिपदा मिट जाए सारी,
जो आए शरण तिहारे,
बिपदा मिट जाए सारी,

हम सब पर कृपा रखना,
ओ जगत के पालन हारी,
मैं आरती तेरी गाऊं ओ केशव कुंज बिहारी,

मैं आरती तेरी गाऊं ओ केशव कुंज बिहारी,
मैं नित नित शीश नवाऊ ओ केशव कुंज बिहारी,

मैं आरती तेरी गाऊं ओ केशव कुंज बिहारी लिरिक्स

मैं आरती तेरी गाऊ कृष्ण भजन आरती

स्रोत का उल्लेख:-
गायक :- नवीन त्रिपाठी, ऋषिता
लिरिक्स :- मनीष त्रिपाठी
म्यूजिक :- नवीन मनीष
लेबल :- NRM creation

टिप्पणियाँ