मैंने तुम्हारे भरोसे रेवा माई लिरिक्स

माई नर्मदा जग कहे पूज रहा संसार,
जग की प्यास बुझने को, बह रही दूधा धार,

मैंने तुम्हरे भरोसे रेवा माई,
भवर में नैया डार दईं,
मैंने तुम्हरे भरोसे रेवा माई,
भवर में नैया डार दईं
डार दईं रे नैया डार दईं,
मैंने तुम्हरे, नर्मदा तुम्हरे भरोसे रेवा माई,
भवर में नैया डार दईं

अरे काहे की नैया बनी माया,
काहे की नैया बनी माया,
हो काहे लहर पतवार भवर में नैया डार दईं,

मैने तुम्हरे भरोसे देवी माई
भवर में नैया डार दईं,

नर्मदा मैया हो....
नर्मदा मैया ऐसी तो बही रे,
कैसी तो बही रे जैसे बह रई जा दूधा की धार रे,
नर्मदा मैया हो,

अरे चंदन की नैया बनी माया,
चंदन की नैया बनी माया,
हो आमवा डार पतवार, भवर में नैया डार दईं,
मैंने तुम्हरे भरोसे रेवा माई भवर में नैया डार दईं,

वो जो नैया बैठी जागरण,
वो जो नैया बैठी जागरण,
को है खेवन हार, भवर में नैया डार दईं,
मैंने तोरे भरोसे रेवा माई भवर में नैया डार दईं,

नर्मदा मैया हो ....
नर्मदा मैया ऐसी तो मिली रे
कैसी तो मिली रे जैसे मिल गए,
महतारी और बाप रे,
नर्मदा मैया हो,

रेवा मैया बैठी जग तरण,
रेवा मैया बैठी जग तरण,
वो भोला है, महादेव भोला है खेवन हार,
भवर में नैया डार दईं,
मैंने तोरे भरोसे रेवा माई भवर में नैया डार दईं,

सुमर सुमर मैया तोरे जस गावे,
काली नन्द सदा नित ध्यावे,
हा रेवा है, मोरी रेवा है, अरे रेवा है पालन हार,
भवर में नैया डार दईं,

मैंने तोरे भरोसे रेवा माई भवर में नैया डार दईं,
डार दईं रे नैया डार दईं,
मैंने तुम्हरे, नर्मदा तुम्हरे भरोसे रेवा माई,
भवर में नैया डार दईं
नर्मदा मैया हो....

यह भी पढ़ें »

मैंने तुम्हरे, नर्मदा तुम्हरे भरोसे रेवा माई भवर में नैया डार दईं

मैंने तुम्हरे भरोसे रेवा माई

स्रोत का उल्लेख
भजन - मैंने तुम्हरे भरोसे रेवा
गायक - मोनी मनीष अग्रवाल 
लिरिक्स - 
लेबल - NVR Studio

टिप्पणियाँ