मेरे देश की धरती सोना उगले,
उगले हीरे मोती मेरे देश की धरती
बैलों के गले में जब घुंघरू,
जीवन का राग सुनाते हैं,
ग़म कोस दूर हो जाता है,
खुशियों के कंवल मुस्काते हैं
सुनके रहट की आवाजें,
यूँ लगे कहीं शहनाई बजे,
आते ही मस्त बहारों के,
दुल्हन की तरह हर खेत सजे,
मेरे देश की धरती सोना उगले,
उगले हीरे मोती मेरे देश की धरती...
जब चलते हैं इस धरती पे हल,
ममता अंगड़ाइयाँ लेती है,
क्यूँ ना पूजे इस माटी को,
जो जीवन का सुख देती है
इस धरती पे जिसने जनम लिया,
उसने ही पाया प्यार तेरा
यहाँ अपना पराया कोई नहीं,
है सब पे है माँ उपकार तेरा,
मेरे देश की धरती सोना उगले,
उगले हीरे मोती मेरे देश की धरती...
ये बाग़ है गौतम नानक का,
खिलते हैं चमन के फूल यहाँ,
गांधी, सुभाष, टैगोर, तिलक,
ऐसे हैं अमन के फूल यहाँ,
रंग हरा हरी सिंह नलवे से,
रंग लाल है लाल बहादुर से,
रंग बना बसंती भगत सिंह,
रंग अमन का वीर जवाहर से,
मेरे देश की धरती सोना उगले,
उगले हीरे मोती मेरे देश की धरती...
मेरे देश की धरती लिरिक्स
मेरे देश की धरती
Song Credits:
Song: Mere Desh Ki Dharti
Album: Upkar
Artist: Mahendra Kapoor
Music Director: Kalyanji-Anandji
Lyricist: Gulshan Bawra
Film Star: Asha Parekh, Manoj Kumar, Pran, Kamini Kaushal, Prem Chopra, Kanhaiyalal, Madan Puri, Manmohan Krishna, David, Aruna Irani
Director: Manoj Kumar
Producer: Manoj Kumar
Label: Saregama India Ltd
यह भी पढ़ें »
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें