छोटो सो घर मेरो मंदिर किनारे,
आना सड़क धर ओ डमरू वाले
वर्षों से हम तुमको बोल बोल हारे,
आना हमारे घर ओ डमरू वाले
छोटो सो घर मेरो मंदिर किनारे,
आना सड़क धर ओ डमरू वाले
मम्मी से कहते हम शंकर जी आएंगे,
बैठ के हमारे संग खीर पूरी खाएंगे,
हम उनको अपने कमरे में बैठाएंगे,
वो हमको परियों के किस्से सुनाएंगे,
पर तुम तो आने को रोज भुल जाते,
आना हमारे घर ओ डमरू वाले,
छोटो सो घर मेरो मंदिर किनारे,
आना सड़क धर ओ डमरू वाले,
आज तुम्हें भोले हम संग में ले जायेंगे,
ऐसा नहीं सोचना कि हम मान जाएंगे,
मंदिर से घर तक का रास्ता दिखायेंगे,
मम्मी और पापा को तुम से मिलाएंगे,
चाहे दिन रात लगे तुमको मानने,
आना हमारे घर ओ डमरू वाले,
छोटो सो घर मेरो मंदिर किनारे,
आना सड़क धर ओ डमरू वाले
छोटो सो घर मेरो मंदिर किनारे,
आना सड़क धर ओ डमरू वाले
वर्षों से हम तुमको बोल बोल हारे,
आना हमारे घर ओ डमरू वाले
Chhoto So Ghar Mero Mandir Kinare Lyrics
🔗 यह भी पढ़ें:
- भोला बोलो न कुछ तो बोलो न लिरिक्स
- महाकाल की बस्ती में बस कृपा बरसती है लिरिक्स
- आरती कर लो भक्तों शंकर भोले की लिरिक्स
💬 आपकी राय
क्या आपको यह भजन पसंद आया? नीचे comment करें और अपने दोस्तों से भी साझा करें!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें