झूम के नाच रहो पंडा, माँ के जगराता में रे,
झूम के नाच रहो पंडा, माँ के जगराता में रे,
जगराता में रे, ओ पंडा जगराता में रे,
जगराता में रे, ओ पंडा जगराता में रे,
झूम के नाच रहो पंडा, माँ के जगराता में रे,
सबसे पहले जो पंडा तो, माँ को लाल कहाये,
जो पंडा, माँ को लाल कहाये,
सबसे पहले जो पंडा तो, माँ को लाल कहाये,
ये पंडा, माँ को लाल कहाये,
नौ दिन की नवरात्रि माँ के हो...,
नौ दिन की नवरात्रि माँ के, रंग में रंग जाये,
झूम के नाच रहो पंडा, माँ के जगराता में रे,
होके दीवाना भक्ति में वो, माँ के ही गुण गाये रे पंडा,
माँ के ही गुण गाये,
होके दीवाना भक्ति में वो, माँ के ही गुण गाये रे पंडा,
माँ के ही गुण गाये,
सारे भक्तों के संग पंडा हो...
सारे भक्तों के संग पंडा, देखो नाचें गाये,
झूम के नाच रहो पंडा, माँ के जगराता में रे,
जगराता में रे, ओ पंडा जगराता में रे
झूम के नाच रहो पंडा, माँ के जगराता में रे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें