आए मैया के नवराते लिरिक्स - Aaye Maiya Navrate Lyrics

जय हो आए मैया के,
आए मैया के नवराते हो रहे घर घर में,
हो रहे घर घर में,

बिठाते मैया को,
बिठाए मां को झूमते गाते,
गूंज रही भक्तो की,
गूंज रही भक्तो की जय जय कार,
सजा है माता का,
सजा है माता का दरबार,

बुलावा जब जब भवन से आए,
भेज के चिट्ठीयां मात बुलाए,

बुलावा जब जब ये,
बुलावा जब जब भवन से आए,
भेज के चिट्ठीयां ये,
भेज के चिट्ठीयां मात बुलाए,
नंगे पांवई ये,
हो नंगे पांव चल के जाए,
भेंटे लेकाई ओय,
भेंटे लेके खड़े हैं द्वार,
मैया दर्शन दो,
हो मां दर्शन दो सिंह सवार,

हो मां का कोई है पार न पाया,
रुप धर कन्या का महामाया,
मां का कोई भी,
हो मां का कोई हो मां का कोई है पार न पाया,
रुप धर कन्या का,
रुप धर कन्या का महामाया,
दुखड़ा भक्तो का,
दुखड़ा भक्तो का मात मिटाया,
करे कन्याओं का,
करे कन्याओं का जो सत्कार,
भवानी करती ओय,
भवानी करती बेड़ा पार,

हो वैष्णो मां की महिमा भारी,
हरेगी सबकी चिंता सारी,
शेरो वाली की, हो मेहरो वाली की,
हे अम्बे रानी की, माता वैष्णो की महिमा भारी,
हरेगी लक्खा चिंता भारी,
हो तरण हारी मां,
तरण हारी ने दुनिया तारी,
सरल चल चलिए ओय,
सरल चल चलिए ओय एक वार,
खुलेंगे खुशियों के,
खुलेंगे खुशियों के फिर द्वार,

Aaye Maiya Navrate Lyrics

टिप्पणियाँ