अजब सजो दरबार मेरे भैया लिरिक्स

अरे अजब सजो दरबार मेरे भैया,
बैठी भवानी माई मढ़िया में,
चलो चलेंगे देखने मिलकर,
चलो चलेंगे देखने मिलकर,
भारी ये तोर नगरिया में, नगरिया में,
अरे अजब सजो दरबार मेरे भैया,
बैठी भवानी माई मढ़िया में,

ममता माई मां के दर्शन करेंगे,
जी भर के मैया से बाते करेंगे,
बच्चों को हम अपने लेकर चलेंगे,
अपनी कहेंगे मां की भी सुनेंगे,
अपने दिल की बात सुनाने,

अपने दिल की बात सुनाने,
भीड़ लगी है दुआरिया में, दुआरिया में,
अरे अजब सजो दरबार मेरे भैया,
बैठी भवानी माई मढ़िया में,

बड़े दिनों में मैया है आई,
छोड़ो न काम चलो मेरे भाई,
मैया ने मढ़िया में हमको बुलाई,
सांची कहूं तुमसे मेरे भाई,
मैं तो चली हूं मां को बुलाने,

मैं तो चली हूं मां को बुलाने,
अपनी टूटी टपरिया में, टपरिया में,
अरे अजब सजो दरबार मेरे भैया,
बैठी भवानी माई मढ़िया में,

अरे अजब सजो दरबार मेरे भैया,
बैठी भवानी माई मढ़िया में,
चलो चलेंगे देखने मिलकर,
चलो चलेंगे देखने मिलकर,
भारी ये तोर नगरिया में, नगरिया में,
अरे अजब सजो दरबार मेरे भैया,
बैठी भवानी माई मढ़िया में,

Ajab Sajo Darbar Mere Bhaiya Lyrics

टिप्पणियाँ