अंगना पधारो महारानी हे मैया,
अरे अंगना पधारो महारानी, मोरी शारदा भवानी,
अंगना पधारो महारानी, मोरी शारदा भवानी रे,
अंगना पधारो महारानी, मोरी शारदा भवानी,
शारदा भवानी मोरी शारदा भवानी,
शारदा भवानी मोरी शारदा भवानी,
कर दो कृपा महारानी, मोरी शारदा भवानी,
कर दो कृपा महारानी, मोरी शारदा भवानी,
अंगना पधारो महारानी, मोरी शारदा भवानी,
अंगना पधारो महारानी, मोरी शारदा भवानी,
ऊंची पहाड़िया पे मंदिर बनो है,
मंदिर में मैया के आसान लगो है,
ऊंची पहाड़िया पे मंदिर बनो है,
मंदिर में मैया को आसान लगो है,
आसन पे बैठी महारानी,
मोरी शारदा भवानी,
आसन पे बैठी महारानी,
मोरी शारदा भवानी,
अंगना पधारो महारानी,
रोगी को काया दे निर्धन को माया,
हे बझान पे कृपा ललन घर आया,
अरे रोगी को काया दे निर्धन को माया,
हे बझान पे कृपा ललन घर आया,
मैया, ए मोरी मैया,
ए शारद मैया बड़ी वरदानी,
मोरी शारदा भवानी,
मैया बड़ी वरदानी, मोरी शारदा भवानी,
ए मैया,
अरे अंगना पधारो महारानी,
ए मोरी शारदा भवानी,
मैहर में ढूंढी डोंगर गढ़ में ढूंढी,
कलकता कटरा जालंधर में ढूंढी,
ए मैहर में ढूंढी डोंगर गढ़ में ढूंढी,
कलकता कटरा जालंधर में ढूंढी,
बिजराघव, अरे बिजराधवगढ़,
अरे बिजराधवगढ़ में देखानी, मोरी शारदा भवानी,
बिजराधवगढ़ में देखानी, मोरी शारदा भवानी,
अंगना पधारो महारानी, मोरी शारदा भवानी रे,
मैहर को देखो या बिजरावगढ़ को,
अरे इकई दिखे मोरी मैया के मढ तो,
मैहर को देखों या बिजरावगढ़ को,
इकई दिखे मोरी मैया के मढ तो,
महिमा, हे माई महिमा, तोरी महिमा,
अरे महिमा तुम्हारी ने जानी,
मोरी शारदा भवानी,
महिमा तुम्हारी नहीं जानी, मोरी शारदा भवानी,
अंगना पधारो महारानी, मोरी शारदा भवानी,
मैया को भार सम्हाले रे पंडा,
हाथों में जिनके भवानी को झंडा,
मैया को भार सम्हाले रे पंडा,
हाथों में जिनके भवानी को झंडा,
झंडा पे, मैया झंडा पे,
अरे झंडा पे बैठी महारानी, मोरी शारदा भवानी,
झंडा पे बैठी महारानी, मोरी शारदा भवानी,
अंगना पधारो महारानी, मोरी शारदा भवानी,
अरे महिमा तुम्हारी भगत जो भी गाए,
मोनी भी मैया के चरणन में आए,
महिमा तुम्हारी भगत जो भी गाए,
मोनी भी मैया के चरणन में आए,
कर दो, अरे कर दो मधुर मोरी वाणी,
मोरी शारदा भवानी,
कर दो मधुर मोरी वाणी,
मोरी शारदा भवानी,
अंगना पधारो महारानी, मोरी शारदा भवानी,
शारदा भवानी मोरी शारदा भवानी,
अंगना पधारो महारानी, मोरी शारदा भवानी,
कर दो कृपा महारानी, मोरी शारदा भवानी,
कर दो कृपा महारानी, मोरी शारदा भवानी,
अंगना पधारो महारानी, मोरी शारदा भवानी,
अंगना पधारो महारानी, मोरी शारदा भवानी,
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें