देना है तो दीजिए जनम जनम का साथ,
मेरे सर पे रखो बाला जी,
मेरे सर पे रखो बाला जी,
अपने ये दोनों हाथ,
देना है तो दीजिए जनम जनम का साथ,
मेरे सर पे रखो बाला जी,
मेरे सर पे रखो बाला जी,
अपने ये दोनों हाथ,
देना है तो दीजिए जनम जनम का साथ,
बजरंगी तेरे चरणों की धुली धन दौलत से महंगी है,
एक नजर कृपा की बाबा नाम इज्जत से महंगी है,
बजरंगी तेरे चरणों की धुली धन दौलत से महंगी है,
एक नजर कृपा की बाबा नाम इज्जत से महंगी है,
मेरे जीवन में तू कर दे,
मेरे जीवन में तू कर दे,
कृपा की एक बरसात,
देना है तो दीजिए जनम जनम का साथ,
देना है तो दीजिए जनम जनम का साथ,
झुलस रहे हैं गम की धूप में प्यार की छैया कर दे तू,
बिन पानी के नव चले ना अब पतवार पकड़ ले तू,
झुलस रहे हैं गम की धूप में प्यार की छैया कर दे तू,
बिन पानी के नव चले ना अब पतवार पकड़ ले तू,
मेरा रास्ता रोशन कर दे,
मेरा रास्ता रोशनकर दे,
छाई अंधियारी रात,
देना है तो दीजिए जनम जनम का साथ,
देना है तो दीजिए जनम जनम का साथ,
इसी जन्म में सेवा देकर बहुत बड़ा अहसान किया,
संकट मोचन तुम हो बाबा हमने तुम्हें पहचान लिया,
इसी जन्म में सेवा देकर बहुत बड़ा अहसान किया,
संकट मोचन तुम हो बाबा हमने तुम्हें पहचान लिया,
हम साथ रहे जन्मों तक,
हम साथ रहे जन्मों तक,
बस रख लो इतनी बात,
देना है तो दीजिए जनम जनम का साथ,
देना है तो दीजिए जनम जनम का साथ,
सुना है हमने शरणागत को अपने गले लगाते हो,
ऐसा हमने क्या मांगा जो देने में हिचकते हो,
सुना है हमने शरणागत को अपने गले लगाते हो,
ऐसा हमने क्या मांगा जो देने में हिचकते हो,
चाहे जैस रख बनवारी,
चाहे जैसे रख बनवारी,
बस होती रहे मुलाकात,
देना है तो दीजिए जनम जनम का साथ,
देना है तो दीजिए जनम जनम का साथ,
मेरे सर पे रखो बाला जी,
मेरे सर पे रखो बाला जी,
अपने ये दोनों हाथ,
देना है तो दीजिए जनम जनम का साथ,
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें