देवी दुर्गा के द्वारे, भजन कर प्यारे
जन्मों के कट जेहे पाप तुम्हारे
देवी दुर्गा के द्वारे, भजन कर प्यारे
जन्मों के कट जेहे पाप तुम्हारे
जग जननी जग तरण मैया
भक्तो की पार लगाओ नैया
जग जननी जग तरण मैया
भक्तो की पार लगाओ नैया
डुबट नैया को खो, मिल गयो किनारे
जन्मों के कट जेहे पाप तुम्हारे
साबरो जगत माई तुम से है पाए
रोवत आबे हंसते जाए
साबरो जगत माई तुम से है पाए
रोवत आबे हंसत वो जाए
राजा और रंक खड़े तोरे द्वारे
जन्मों के कट जेहे पाप तुम्हारे
जब जब पीर परी सनतन पे
चंडी बन टूट पड़ी दुश्मन पे
जब जब पीर परी सनतन पे
चंडी बन टूट पड़ी दुश्मन पे
पीर हरी उनने देखें सहारे
जन्मों के कट जेहे पाप तुम्हारे
दीप जला जिनने पूजा सवारी
नौ दिन व्रत कर आरती उतारी
दीप जला जिनने पूजा सवारी
नौ दिन व्रत कर आरती उतारी
उनके बिगड़े काज सावरे
जन्मों के कट जेहे पाप तुम्हारे
देवी दुर्गा के द्वारे, भजन कर प्यारे
जन्मों के कट जेहे पाप तुम्हारे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें