हाथ हम से छुड़ा के चली अम्बे माई,
हाथ हम से छुड़ा के चली अम्बे माई,
जी भर के हमें मैया,
दर्शन कर लेने दे,
जी भर के हमें मैया,
दर्शन कर लेने दे,
है कैसी घड़ी, है ये कैसी बिदाई,
है कैसी घड़ी, है ये कैसी बिदाई,
हाथ हम से छुड़ा के चली अम्बे माई,
है कैसी घड़ी, है ये कैसी बिदाई,
नौ दिन मैय्या साथ रही,
अमृत की बरसात रही,
भूल गाए थे दुःख सारे,
पास में मां दिन रात रही,
नौ दिन मैय्या साथ रही,
अमृत की बरसात रही,
भूल गाए थे दुःख सारे,
पास में मां दिन रात रही,
मां हम को रुलाई हो,
कर चली पराई हो,
हाथ हम से छुड़ा के चली अम्बे माई,
है कैसी घड़ी, है ये कैसी बिदाई,
बहती आंख से धारा है
छूटा साथ तुम्हरा है
रोते रोते मां तेरी आरती
तेरी उतरा है
बहती आंख से धारा है
छूटा साथ तुम्हरा है
रोते रोते मां तेरी आरती
तेरी उतरा है
ये तेरा विर्सजन है
बड़ा दुखी निरंजन है
ये तेरा विर्सजन है
बड़ा दुखी निरंजन है
हाथ हम से छुड़ा के चली अम्बे माई,
हाथ हम से छुड़ा के चली अम्बे माई,
जी भर के हमें मैया,
दर्शन कर लेने दे,
जी भर के हमें मैया,
दर्शन कर लेने दे,
है कैसी घड़ी, है ये कैसी बिदाई,
है कैसी घड़ी, है ये कैसी बिदाई,
हाथ हम से छुड़ा के चली अम्बे माई,
हाथ हम से छुड़ा के चली अम्बे माई,
जी भर के हमें मैया,
दर्शन कर लेने दे,
जी भर के हमें मैया,
दर्शन कर लेने दे,
है कैसी घड़ी, है ये कैसी बिदाई,
है कैसी घड़ी, है ये कैसी बिदाई,
हाथ हम से छुड़ा के चली अम्बे माई,
है कैसी घड़ी, है ये कैसी बिदाई,
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें