हो रही विदाई,
मैया हो रही विदाई,
हो रही विदाई,
मैया हो रही विदाई,
आंगन है सूना,
आंगन है सूना और सांझ ढल आई,
नौ दिन नौ रात बीते कठिन घड़ी आई,
हम सब को छोड़ के ना....,
हम सब को छोड़ के ना जाओ मोरी माई,
ना जाओ मोरी माई,
हो रही विदाई,
मैया हो रही विदाई,
चली मोरी माई,
हां चली मोरी माई,
हो रही विदाई,
मैया हो रही विदाई,
सज धज के सिंगार वो कर के,
रथ में चली और जानें लगी है,
सुन्दर मुखड़ा, मोरी मैया का,
नैन मैं आंसू रुलाने लगी है,
रोको रे रथ को हां,
रोको रे रथ को हाय राम रे दुहाई,
हाय राम रे दुहाई,
चली मोरी माई,
हां चली मोरी माई,
हो रही विदाई,
मैया हो रही विदाई,
चली मोरी माई,
हां चली मोरी माई,
चंदा सितारे उतरे हैं सारे,
सज गई देखो धरती हमारी,
मां का ऊंचा भवन सजाया,
आरती करें नौ दिन और राती,
बीत गए नौ दिन ये,
बीत गए नौ दिन विश्वास न हो माई,
विश्वास न हो माई,
चली मोरी माई,
हां चली मोरी माई,
हो रही विदाई,
मैया हो रही विदाई,
चली मोरी माई,
हां चली मोरी माई,
अगले वर्ष की आश है हमको,
आओगी फिर पास हमारे,
सबके नैना नीर भरे हैं,
देखो मैया तुमको निहारे,
नौहर भी रो रो के, हो...
नाहर भी रो रो के देते विदाई,
आज देते बिदाई,
न जाओ मोरी माई,
ना जाओ मोरी माई
चली मोरी माई,
हां चली मोरी माई,
हो रही विदाई,
मैया हो रही विदाई,
आंगन है सूना,
आंगन है सूना और सांझ ढल आई,
नौ दिन नौ रात बीते कठिन घड़ी आई,
हम सब को छोड़ के ना....,
हम सब को छोड़ के ना जाओ मोरी माई,
ना जाओ मोरी माई,,
हो रही विदाई,
मैया हो रही विदाई,
न जाओ मोरी माई,
ना जाओ मोरी माई,
हो रही विदाई,
मैया हो रही विदाई,
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें