जगमग ज्योत जले भुवन तेरे लिरिक्स

जगमग ज्योत जले भुवन तेरे,
जगमग ज्योत जले,
मिलते हैं हमें सुख जीवन के,
मां तेरी छांव तले,
जगमग ज्योत जले भुवन तेरे,
जगमग ज्योत जले,

कितनी भी हो राह अंधेरी,
करती ज्वाला ज्योत मां तेरी,
दुःख और पीड़ा, सब हर लेती,
सुख की करती, बरखा घनेरी,
तेरी कृपा से मिला है ये जीवन,
सांस भी तुझसे चले,
जगमग ज्योत जले भुवन तेरे,
जगमग ज्योत जले,

तू जग जननी, तू जग करनी,
तू विद्यत्री, तू ही शक्ति,
तेरे चरण में, तन मन अर्पण,
हम करते मां, तेरी भक्ती,
भक्ति से तेरी, भक्तों के मां,
सारे काज भले,
जगमग ज्योत जले भुवन तेरे,
जगमग ज्योत जले,

Jag Mag Jyot Jale Lyrics

टिप्पणियाँ