ओ मैया, ओ मैया,
ओ मैया ऐसी सजी है आज,
नगरिया में झूले, झूले नगरियों में,
ओ मैया ऐसी सजी है आज,
नगरिया में झूले, झूले नगरियों में,
झूले मां नगरिया में, झूले मां नगरियों में,
झूले मां नगरिया में, झूले मां नगरियों में,
झूले मां नगरिया में,
झूले मां नगरियों में,
आगे बजरंगी, आगे बजरंगी,
आगे बजरंगी पीछे भैरव नाथ
नगरिया में झूले, झूले नगरियों में,
ओ मैया ऐसी सजी है आज,
नगरिया में झूले, झूले नगरियों में,
गोटा सितारे की चुनर मगानी,
सोला श्रृंगार कर आई मां भवानी,
सोला श्रृंगार कर आई मां भवानी,
पायल बाजे, पायल बाजे,
पायल बाजे छनानन पांव,
नगरिया में झूले, झूले नगरियों में,
ओ मैया ऐसी सजी है आज,
नगरिया में झूले, झूले नगरियों में,
ध्वजा नारियल पान सुपारी,
धूप कपूर मैया अगर की बाती,
धूप कपूर मैया अगर की बाती,
और नारियल, और नारियल,
और नारियल चढ़े हजार,
नगरिया में झूले, झूले नगरियों में,
ओ मैया ऐसी सजी है आज,
नगरिया में झूले, झूले नगरियों में,
कुम्हरा जोगनिया से कलशा में ले आई,
मलिया की बिटिया से ज्वारे बुआई,
मलिया की बिटिया से ज्वारे बुआई,
पंडा बैठे, पंडा बैठे,
पंडा बैठे है लेके भात
नगरिया में झूले, झूले नगरियों में,
ओ मैया ऐसी सजी है आज,
नगरिया में झूले, झूले नगरियों में,
चंदन की चौकी में रेशम की डोरी,
लागी रे लगन में जगदंबे मोरी,
लागी रे लगन में जगदंबे मोरी,
ले लो, ले लो,
ले लो खबरिया आज
नगरिया में झूले, झूले नगरियों में,
ओ मैया ऐसी सजी है आज,
नगरिया में झूले, झूले नगरियों में,
झूले मां नगरिया में, झूले मां नगरियों में,
झूले मां नगरिया में, झूले मां नगरियों में,
झूले मां नगरिया में,
झूले मां नगरियों में,
आगे बजरंगी, आगे बजरंगी,
आगे बजरंगी पीछे भैरव नाथ
नगरिया में झूले, झूले नगरियों में,
ओ मैया ऐसी सजी है आज,
नगरिया में झूले, झूले नगरियों में,
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें