काश के ऐसा हो सकता मां लिरिक्स

काश के ऐसा हो सकता मां,
काश के ऐसा हो पाता,

काश के ऐसा हो सकता मां,
काश के ऐसा हो पाता,
हर दम तेरी सेवा करता,
तेरा सेवक कहलाता मां,

काश के ऐसा हो सकता मां,
काश के ऐसा हो पाता,

काश के ऐसा हो सकता मां,
काश के ऐसा हो पाता,
हर दम तेरी सेवा करता,
तेरा सेवक कहलाता मां,

काश के मैं एक बादल होता,
धोता राहों को तेरी,
भक्तों पर करता मैं छाया,
दिन भर ही मैया मेरी,

काश के मैं एक बादल होता,
धोता राहों को तेरी,
भक्तों पर करता मैं छाया,
दिन भर ही मैया मेरी,

ठंडी निर्मल शीतल रिमझिम,
तेरे आंगन वर्षता,
ठंडी निर्मल शीतल रिमझिम,
तेरे आंगन वर्षता,
हर दम तेरी सेवा करता,
तेरा सेवक कहलाता मां,

काश के मैं एक पत्थर होता,
तेरे मंदिर का मैया,
जय माता की सुनता निस दिन,
रहता ममता की छैया,

काश के मैं एक पत्थर होता,
तेरे मंदिर का मैया,
जय माता की सुनता निस दिन,
रहता ममता की छैया,
धन्य धन्य हो जाता जीवन,
तेरी कृपा से माता,
धन्य धन्य हो जाता जीवन,
तेरी कृपा से माता,
हर दम तेरी सेवा करता,
तेरा सेवक कहलाता मां,

काश के मैं एक पक्षी होता,
तेरे बाग बगीचों का,
अपनी मधुर सुरीली लय से,
मन हर लेता मैं सबका,

काश के मैं एक पक्षी होता,
तेरे बाग बगीचों का,
अपनी मधुर सुरीली लय से,
मन हर लेता मैं सबका,
भक्तों के संग मैं भी मैया तेरी भेटो को गाता,
भक्तों के संग मैं भी मैया तेरी भेटो को गाता,
हर दम तेरी सेवा करता तेरा सेवक कहलाता मां,

काश के साहिल पायल होता,
तेरे पावन चरणों की,
हर इच्छा पूरी हो जाती,
मैया जन्मों जन्मों की,

काश के साहिल पायल होता,
तेरे पावन चरणों की,
हर इच्छा पूरी हो जाती,
मैया जन्मों जन्मों की,
बिन मांगे ही दुनियां का सबसे उत्तम पद पा जाता,
बिन मांगे ही दुनियां का सबसे उत्तम पद पा जाता,
हर दम तेरी सेवा करता तेरा सेवक कहलाता मां,

Kaash Ke Aisa Ho Sakta Maa Lyrics

टिप्पणियाँ