हो मैं तो जपू तेरे नाम की माला,
मां तेरा सुन्दर रुप निराला,
भवानी माई जगदंबा,
मैं तो झूम झूम नाचूं गाउं,
हो मैं तो झूम झूम नाचूं गाउं,
भवानी माई जगदंबा,
प्यारो भवन बनो है तेरो,
तेरी शोभा न्यारी,
सुन्दर पावन पर्वत की मां,
लीला बड़ी है न्यारी,
हो तेरा रंग बिरंगा द्वारा
हो तेरा रंग बिरंगा द्वारा
भवानी माई जगदंबा,
मां तेरा सुन्दर रुप निराला,
भवानी माई जगदंबा,
मां की बिंदिया, हाथ में कंगना,
मैया जी को भाए,
सिर सोने का मुकुट विराजे,
पायल मां को सुहाई,
तेरा रुप लगे मां न्यारा,
हो तेरा रुप लगे मां न्यारा,
भवानी माई जगदंबा,
मां तेरा सुन्दर रुप निराला,
भवानी माई जगदंबा,
पान सुपारी ध्वजा नारियल, भेंट तेहारी लागे,
बालक बूढ़े नर नारी की, भीड़ खड़ी तेरे आगे,
हो तेरे जय जय कार मानवे,
हो तेरे जय जय कार मानवे,
भवानी माई जगदंबा,
मां तेरा सुन्दर रुप निराला,
भवानी माई जगदंबा,
कोई मांगे धन दौलत और,
कोई कंचन माया,
कोई मांगे जीवन साथी,
कोई सुंदर काया,
मोहनी भक्त मधुर तेरी मांगे,
मोहनी भक्त मधुर तेरी मांगे,
भवानी माई जगदंबा,
मां तेरा सुन्दर रुप निराला,
भवानी माई जगदंबा,
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें