जय हो माई की
मेरी मां वरदान अटल देगी
मेरी मां वरदान अटल देगी
बिगड़ा नसीवा बदल देगी
देखता रह जायगा जमाना
खुशियों भरा वो पल देगी
अरे माता रानी फल देगी
आज नहीं तो कल देगी
दीवानी हो गई हूं मैं माता के प्यार में
मस्तानी हो गई हूं मैं माता के प्यार में
जिस वक्त मैय्या तेरी पड़ जाए एक नज़र
जिस वक्त मैय्या तेरी पड़ जाए एक नज़र
तब से खड़ी हूं यू इसी इंतजार में
माता रानी
अरे माता रानी फल देगी
आज नहीं तो कल देगी
महामाया के दरबार में माया करेगी क्या
प्रत्यक्ष करले दर्शन छाया करेंगी क्या
कितना भी बन सबर लो अगर मन मैं मां नहीं
कितना भी बन सबर लो अगर मन मैं मां नहीं
उड़ जायगा जो हंसा काया करेगी क्या
माता रानी
अरे माता रानी फल देगी
आज नहीं तो कल देगी
हैरान परेशान है किस बात की चिंता
मां से ही तो जहान है किस बात की चिंता
दामन पसार करके बेनाम मांग ले
दामन पसार करके बेनाम मांग ले
मां बड़ी दया वान है किस बात की चिंता
माता रानी
अरे माता रानी फल देगी
आज नहीं तो कल देगी
मेरी मां वरदान अटल देगी
मेरी मां वरदान अटल देगी
बिगड़ा नसीवा बदल देगी
देखता रह जायगा जमाना
खुशियों भरा वो पल देगी
अरे माता रानी फल देगी
आज नहीं तो कल देगी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें