मेरे बन जाए बिगड़े काम गजानन तेरे आने से लिरिक्स

मेरे बन जाए बिगड़े काम गजानन तेरे आने से,
आने से तेरे आने से,
मेरे बन जाए बिगड़े काम गजानन तेरे आने से,

मेरी गलियां देवा सुनी पड़ी है,
सुनी पड़ी है देवा, सुनी पड़ी है,
मेरी गलियों में आहा,
मेरी गलियों में मच जाए धूम गजानन तेरे आने से,
मेरे बन जाए बिगड़े काम गजानन तेरे आने से,

मेरी बगिया देवा सुनी पड़ी है,
सुनी पड़ी है देवा, सुनी पड़ी है,
मेरी बगिया में ....
मेरी बगिया में खिल जाए फूल गजानन तेरे आने से,
मेरे बन जाए बिगड़े काम गजानन तेरे आने से,

मेरा अंगना देव सुना पड़ा है,
सुना पड़ा है देवा सुना पड़ा है,
मेरे अंगना में ...
मेरे अंगना में आई बहार गजानन तेरे आने से,
मेरे बन जाए बिगड़े काम गजानन तेरे आने से,

मेरा मंदिर देव सुना पड़ा है,
सुना पड़ा है देवा सुना पड़ा है,
मेरे मंदिर में ...
मेरे मंदिर में जग जाए ज्योत गजानन तेरे आने से,
मेरे बन जाए बिगड़े काम गजानन तेरे आने से,

मेरा पलना देवा सुना पड़ा है,
सुना पड़ा है देवा सुना पड़ा है,
मेरे पलने में ...
हो मेरे पलने में झूले नंद लाल गजानन तेरे आने से,
मेरे बन जाए बिगड़े काम गजानन तेरे आने से,

मेरे बन जाए बिगड़े काम गजानन तेरे आने से,
आने से तेरे आने से,
मेरे बन जाए बिगड़े काम गजानन तेरे आने से,

Mere Ban Jaye Bigade Kam Lyrics

टिप्पणियाँ