शेर पे सवार मेरी शेरों वाली मां,
पहाड़ों में बसी मेरी मेहरा वाली मां,
रुप हैं दे गई ज्योता वाली मां,
नाम है दे गई लाटा वाली मां,
जग जननी है मेरी भोली भाली मां,
जग जननी है मेरी भोली भाली मां,
जग जननी है मेरी भोली भाली मां,
मेरे नैनों की प्यास बुझा दे,
मात मुझे दर्शन दे,
आपने चरणों का दास बना ले,
मात मुझे दर्शन दे,
शेर पे सवार मेरी शेरों वाली मां,
पहाड़ों में बसी मेरी मेहरा वाली मां,
रुप हैं दे गई ज्योता वाली मां,
नाम है दे गई लाटा वाली मां,
जग जननी है मेरी भोली भाली मां,
दयालु तू है मां,
छमा कर देती है,
सभी के कष्टों को मां तू हर लेती है,
जय कारा शेरा वाली दा,
तू ही जग जननी है,
तू ही जग पालक है,
चारा चार की मैया तू ही संचालक है,
अपनी ज्योत में मुझको समा ले,
मात मुझे दर्शन दे,
मेरे नैनों की प्यास बुझा दे,
मात मुझे दर्शन दे,
दूर अब तुझ से मां,
मैं न रह पाऊंगा,
प्यास तेरे दर्शन की अब न सह पाऊंगा,
जय कारा शेरा वाली दा,
अशारा एक तेरा बाकी सब सपना है,
तेरे बिन है मैया कोई न अपना है,
मेरे पैरो में पड़ गाए छाले,
अब तू मुझे दर्शन दे,
मेरे नैनों की प्यास बुझा दे,
मात मुझे दर्शन दे,
अपने चरणों का दास बना ले,
मात मुझे दर्शन दे,
शेर पे सवार मेरी शेरा वाली मां,
पहाड़ों में वासी मेरी मेहरा वाली मां,
रुप हैं दे गई ज्योता वाली मां,
नाम है दे गई लाटा वाली मां,
जग जननी है मेरी भोली भाली मां,
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें