शेरों वाली मां ज्योतों वाली मां लिरिक्स

फिल्मी तर्ज भजन - ए दिल ए नादान

शेरों वाली मां, ज्योतो वाली मां,
सारी दुनिया पर, हो कृपा तेरी,

शेरों वाली मां, ज्योतो वाली मां,
सारी दुनिया पर, हो कृपा तेरी,

ऊंचे पर्वत पर है भवन तेरा,
हम भी जायेंगे,

ऊंचे पर्वत पर है भवन तेरा,
हम भी जायेंगे,
साफ करके मन, पायेंगे दर्शन,
सारी दुनिया पर, हो कृपा तेरी,
शेरों वाली मां, ज्योतो वाली मां,
सारी दुनिया पर, हो कृपा तेरी,

तुम दया करना, झोलिया भरना,
वैष्णो हो तुम शक्ति शाली हो,
तुम भवानी हो, माता रानी हो,
सारी दुनिया पर, हो कृपा तेरी,
शेरों वाली मां, ज्योतो वाली मां,
सारी दुनिया पर, हो कृपा तेरी,

भाग जगते है, तेरे सुमिरन से,
तेरे पूजन से,

भाग जगते है, तेरे सुमिरन से,
तेरे पूजन से,
ज्योत जगती है, बात बनती है
सारी दुनिया पर, हो कृपा तेरी,
शेरों वाली मां, ज्योतो वाली मां,
सारी दुनिया पर, हो कृपा तेरी,

Sheron Wali Maa Jyoto Wali Maa Lyrics

टिप्पणियाँ