शेरा वाली के दरबार चले,
मांगने सच्चा प्यार चले,
मां हर चिंता हर लेती,
सबकी झोली भर देगी,
आज बुलाया है उसने,
खेल रचाया है उसने,
रस्ते में रुक जाना न,
उसका नाम भूलना न,
भावना सबकी दिखेगी,
सबकी श्रद्धा परखेगी,
स्वर्ग से सुंदर भवन है मां का,
वैष्णों ज्यौता वाली,
सब जग की मां ज्योत बनी है,
घर घर की दीवाली,
चलो चलाइए मिल के सब चलिए,
चलो चलाइए मिल के सब चलिए,
मैया के दरबार चले,
मैया के दरबार चले,
चलो चलिए,
जहां मन की मुरादे हो पूरी,
कोई रहे न उम्मीद अधुरी,
मैया का तुम्हें प्यार मिले,
मैया का तुम्हें प्यार मिले,
चलो चलिए,
मैया की सरण जो आए,
मैय्या मैया बोलो हो जय माता दी बोलो,
और इच्छा फल वो पाए,
मैय्या मैया बोलो हो जय माता दी बोलो,
मैय्या की सरण जो आए,
और इच्छा फल वो पाए,
चरणों में शीश नवा कर,
माता के दर्शन पाए,
ओ सारी दुनियां में मैया के जैसा,
ओ सारी दुनियां में मैया के जैसा,
कहीं न हमें प्यार मिले,
कहीं न हमें प्यार मिले,
चलो चलिए,
चलो चलाइए मिल के सब चलिए,
चलो चलाइए मिल के सब चलिए,
मैया के दरबार चले,
मैया के दरबार चले,
चलो चलिए,
सांचा दरबार शेरा वाली का,
ऊंचा दरबार शेरा वाली का,
जय माता की बोलो सारे,
ऊंचे पर्वत चढ़ जाओ प्यारे,
आशा की झोली भर कर,
मैय्या मैया बोलो हो जय माता दी बोलो,
हो लौट के घर जब आए,
मैय्या मैया बोलो हो जय माता दी बोलो,
आशा की झोली भर कर,
हो लौट के घर जब आए,
खुशियां घर घर में सजाए,
जय माता की सब गए,
हो सारी दुनियां में मैया के जैसा,
हो सारी दुनियां में मैया के जैसा,
सजा है दरबार कहा,
सजा है दरबार कहा,
चलो चलिए,
चलो चलाइए मिल के सब चलिए,
चलो चलाइए मिल के सब चलिए,
मैया के दरबार चले,
मैया के दरबार चले,
चलो चलिए,
जहां मन की मुरादे हो पूरी,
कोई रहे न उम्मीद अधुरी,
मैया का तुम्हें प्यार मिले,
मैया का तुम्हें प्यार मिले,
चलो चलिए,
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें