गणपती बाप्पा मोरया,
पुढच्या वर्षी लवकर या,
गणपति बप्पा,
गणपति बप्पा अगले बरस तुम जल्दी आना, जल्दी आना,
गणपति बप्पा अगले बरस तुम जल्दी आना जल्दी आना,
होते हो जब मेहमान, घर लगे मंदिर के समान,
गणपति बप्पा,
गणपति बप्पा अगले बरस तुम जल्दी आना, जल्दी आना,
है तेरे जैसा देव न दूजा, है तेरे जैसा,
है तेरे जैसा देव ना दूजा,
होती है सबसे पहले तेरी पूजा,
होती है सबसे पहले तेरी पूजा,
सिद्धि विनायक दया निधान,
सिद्धि विनायक दया निधान, सब देवो की तुम हो शान,
गणपति बप्पा,
गणपति बप्पा अगले बरस तुम जल्दी आना, जल्दी आना,
जैसी बानी की हमने सेवा, जैसी बानी,
जैसी बनी की हमने सेवा,
भूल हुई तो होगी हमसे देवा,
भूल हुई तो होगी हमसे देवा,
तीन लोक के तुम भगवान,
तीन लोक के तुम भगवान, हम ठहरे नादान इंसान,
गणपति बप्पा,
गणपति बप्पा अगले बरस तुम जल्दी आना, जल्दी आना,
गणपति बप्पा अगले बरस तुम जल्दी आना जल्दी आना,
गणपति बप्पा अगले बरस तुम जल्दी आना जल्दी आना,
होते हो जब मेहमान घर लगे मंदिर के सामन,
गणपति बप्पा,
गणपति बप्पा अगले बरस तुम जल्दी आना जल्दी आना लिखित में
गणपति बप्पा अगले बरस तुम जल्दी आना जल्दी आना
गाने की जानकारी:-
गाना:- गणपति बप्पा अगले बरस तुम जल्दी आना
गायक:- लता मंगेशकर
फ़िल्म:- आसू बने अंगारे (1993)
संगीत निर्देशक:-राजेश रोशन
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें