नर्मदा मैया तेरी हो रही जय जयकार लिरिक्स

नर्मदा मैया तेरी हो रही जय जय कार,
नर्मदा मैया तेरी हो रही जय जय कार,
हो रही जय जय कार, मैया हो रही जय जय कार,
नर्मदा मैया तेरी हो रही जय जय कार,
नर्मदा मैया तेरी हो रही जय जय कार,

धन्य धन्य है महिमा तेरी, अमरकंट प्रगटानीं,
माई अमरकंट प्रगटानीं,
अन बन करे पहाड़ पहाड़िया, सागर जाए समानी,
माई सागर जाए समानी,
बूंद बूंद को प्राणी तरसे माँ,
बूंद बूंद को प्राणी तरसे, अमृत हो गई धार,
नर्मदा मैया तेरी हो रही जय जय कार,
नर्मदा मैया तेरी हो रही जय जय कार,

निरंकार है रूप तुम्हारो, जग तरण खे आई,
माई जग तरण खे आई,
पाप नासनी, दुःख हारनी कल्याणी कहलाई,
माई कल्याणी कहलाई,
मोक्ष दयानी तुम कहलाती माँ,
मोक्ष दयानी तुम कहलाती, करती हो उद्धार,
नर्मदा मैया तेरी हो रही जय जय कार,
नर्मदा मैया तेरी हो रही जय जय कार,

सुर नर मुनि तेरो ध्यान धरत है, शिव योगी गुण गावे,
माई शिव योगी गुण गावे,
देव ऋषि तप करते तट पर, सुरपति चावर डुलाबे,
माई सुरपति चावर डुलाबे,
दूर दूर से दुखिया आवे माँ,
दूर दूर से दुखिया आते सबकी सुने पुकार,
नर्मदा मैया तेरी हो रही जय जय कार,
नर्मदा मैया तेरी हो रही जय जय कार,

मण्डला और बरमान घाट में अपने धाम बनाए,
तुम अपने धाम बनाए,
गोवारी घाट में मेला लागो, धर्म ध्वजा फहराए,
धर्म ध्वजा फहराए,
धुंआ धार की शोभा न्यारी माँ, 
धुंआ धार की शोभा न्यारी झूम उठे नर नार,
नर्मदा मैया तेरी हो रही जय जय कार,
नर्मदा मैया तेरी हो रही जय जय कार,

जगत तारणि इस भारत की पावन धरा बनाई,
माई पावन धरा बनाई,
बड़े बड़े ज्ञानी ध्यानी ने वेदों से महिमा गाई,
वेदों से महिमा गाई,
बिंदु बट के बीच भवर में माँ,
बिंदु बट के बीच भवर में कर दो बेड़ा पार,
नर्मदा मैया तेरी हो रही जय जय कार,
नर्मदा मैया तेरी हो रही जय जय कार,

यह भी पढ़ें »

Narmada Maiya Teri Ho Rahi Jai Jai Kar

नर्मदा मैया तेरी हो रही जय जय कार भजन लिरिक्स

स्रोत का उल्लेख
भजन - नर्मदा मैया तेरी हो रही जय जय कार
गायक - संजो बघेल
लेबल - सोना कैसेट

टिप्पणियाँ