आओ सब मिलके चलो पवित्र धाम
जगन्नाथ धाम चलो, जगन्नाथ धाम चलो
पवित्र मन से चलो पुरी धाम,
जगन्नाथ नाम बोलो, जगन्नाथ नाम बोलो,
तुम्हीं नारायण, तुम्हीं हो राम
संग में सुभद्रा, भाई बलराम
तुम्हीं नारायण, तुम्हीं हो राम
संग में सुभद्रा, भाई बलराम
तेरे ही चरणों में प्रभु प्रणाम,
तुम्हीं बनाते हो बिगड़े काम,
तेरे ही चरणों में प्रभु प्रणाम
जगन्नाथ धाम चलो, जगन्नाथ धाम चलो,
जगन्नाथ नाम बोलो, जगन्नाथ नाम बोलो,
तुम्हीं हो माता पिता तुम्हीं,
सारे जगत के दाता तुम्हीं,
तुम्हीं हो माता पिता तुम्हीं,
सारे जगत के दाता तुम्हीं,
तुम्हीं जगत के परम पिता,
देते हो तुम सारे संकट मिटा,
तेरे ही चरणों में प्रभु प्रणाम
जगन्नाथ धाम चलो, जगन्नाथ धाम चलो,
जगन्नाथ नाम बोलो, जगन्नाथ नाम बोलो,
आओ सब मिलके चलो पवित्र धाम
जगन्नाथ धाम चलो, जगन्नाथ धाम चलो
पवित्र मन से चलो पुरी धाम,
जगन्नाथ नाम बोलो, जगन्नाथ नाम बोलो
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें