छोटे छोटे गणपति छोटे छोटे पांव,
छम छम नाचे देखो गौरा तेरो लाल,
मात पिता का रहे इनको ध्यान,
परिक्रमा लगाएं देखो सुबह और शाम,
छोटे छोटे गणपति छोटे छोटे पांव,
छम छम नाचे देखो गौरा तेरो लाल,
दूर्वा की माला पहने गणराज,
बल और बुद्धि का दाता गणराज,
छोटे छोटे गणपति छोटे छोटे पांव,
छम छम नाचे देखो गौरा तेरो लाल,
रिद्धि और सिद्धि के स्वामी गणराज,
मूषक की सवारी देखो गणपत आज,
छोटे छोटे गणपति छोटे छोटे पांव,
छम छम नाचे देखो गौरा तेरो लाल,
सब देवो के देव महान,
विघ्न को हरता गणपति राज,
छोटे छोटे गणपति छोटे छोटे पांव,
छम छम नाचे देखो गौरा तेरो लाल,
मोदक का भोग लगाएं दिन रात,
सफल करे देखो भक्तों का काज,
छोटे छोटे गणपति छोटे छोटे पांव,
छम छम नाचे देखो गौरा तेरो लाल,
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें