मोदक पे मोदक खाये गयो रे,
माँ गौरा का लाला,
गौरा का लाला बाबा शिव का दुलारा,
मोदक पे मोदक खाये गयो रे,
माँ गौरा का लाला,
मैंने पूछा बालक से नाम तेरा क्या है,
गणपति गजानन बताये गयो रे
माँ गौरा का लाला,
मोदक पे मोदक खाये गयो रे,
माँ गौरा का लाला,
मैंने पूछा बालक से माता पिता कौन हैं,
शिव और गौरा बताये गयो रे,
माँ गौरा का लाला,
मोदक पे मोदक खाये गयो रे,
माँ गौरा का लाला,
मैंने पूछा बालक से रहता कहा है,
कैलाश पर्वत बताये गयो रे,
माँ गौरा का लाला,
मोदक पे मोदक खाये गयो रे,
माँ गौरा का लाला,
मैंने पूछा बालक से वाहन तेरा क्या है,
मूषक सवारी बताये गयो रे,
माँ गौरा का लाला,
मोदक पे मोदक खाये गयो रे,
माँ गौरा का लाला,
मैंने पूछा बालक से पत्नी तेरी कौन है,
रिद्धि सिद्धि बताये गयो रे,
माँ गौरा का लाला,
मोदक पे मोदक खाये गयो रे,
माँ गौरा का लाला,
मैंने पूछा बालक से पुत्र तेरे कौन है,
शुभ और लाभ बताये गयो रे,
माँ गौरा का लाला,
मोदक पे मोदक खाये गयो रे,
माँ गौरा का लाला,
मैंने पूछा बालक से भोग तेरा क्या है,
लडडू का भोग बताये गयो रे,
माँ गौरा का लाला,
मोदक पे मोदक खाये गयो रे,
माँ गौरा का लाला,
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें