छोड़ो छोड़ो ये घर का झमेला,
आया सावन का पावन मेला,
इस मेले में गणपति जी आए,
संग में अपने रिद्धि सिद्धि लाए,
देखो कोई न आया अकेला,
आया सावन का पावन मेला,
छोड़ो छोड़ो ये घर का झमेला,
आया सावन का पावन मेला,
इस मेले में ब्रह्मा जी आए,
संग में अपने ब्राह्मणी को लाए,
देखो कोई न आया अकेला,
आया सावन का पावन मेला,
छोड़ो छोड़ो ये घर का झमेला,
आया सावन का पावन मेला,
इस मेले में विष्णु जी आए,
संग में अपने लछमी को लाए,
देखो कोई न आया अकेला,
आया सावन का पावन मेला,
छोड़ो छोड़ो ये घर का झमेला,
आया सावन का पावन मेला,
इस मेले में शंकर जी आए,
संग में अपने गौरा को लाए,
देखो कोई न आया अकेला,
आया सावन का पावन मेला,
छोड़ो छोड़ो ये घर का झमेला,
आया सावन का पावन मेला,
इस मेले में राम जी आए,
संग में अपने सीता को लाए,
देखो कोई न आया अकेला,
आया सावन का पावन मेला,
छोड़ो छोड़ो ये घर का झमेला,
आया सावन का पावन मेला,
इस मेले में श्याम जी आए,
संग में अपने राधा को लाए,
देखो कोई न आया अकेला,
आया सावन का पावन मेला,
छोड़ो छोड़ो ये घर का झमेला,
आया सावन का पावन मेला,
इस मेले में मैया आई,
संग में अपने लंगूर को लाई,
इस मेले में मैया आई,
संग में अपने भैरव को लाई,
देखो कोई न आया अकेला,
आया सावन का पावन मेला,
छोड़ो छोड़ो ये घर का झमेला,
आया सावन का पावन मेला,
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें