"भोला जोगी हो गये रे" लिरिक्स

 "भोला जोगी हो गये रे"
गौरा मिलन के लाने रे भोला जोगी हो गये,
अरे गौरा मिलन के लाने रे भोला जोगी हो गये रे,

माथे पे चंदा सजा के मेरे भोला,
जटा से गंगा बहाये रे,
जटा से गंगा बहाये रे,

माथे पे चंदा सजा के मेरे भोला,
जटा से गंगा बहाये रे,
जटा से गंगा बहाये रे,
गले में सर्पों की माला पहनके जोगी हो गए रे,
भोला जोगी हो गये रे,
गौरा मिलन के लाने रे भोला जोगी हो गये,

पर्वत पे रहते, धूनी रमाते, डम डम डमरू बजाते रे,
पर्वत पे रहते, धूनी रमाते, डम डम डमरू बजाते रे,
भांग धतूरा चिलम चढ़ा के जोगी हो गए रे
भोला जोगी हो गये रे,
गौरा मिलन के लाने रे भोला जोगी हो गये,

नंदी की करके सवारी मेरे भोला ओढ़े है मृगछाला रे,
नंदी की करके सवारी मेरे भोला ओढ़े है मृगछाला रे,
भूत पिशाच चुड़ेलन के संग जोगी हो गए रे,
भोला जोगी हो गये रे,
गौरा मिलन के लाने रे भोला जोगी हो गये,

जोगी हो गये रे भोला,
गौरा मिलन के लाने रे भोला जोगी हो गये,
अरे गौरा मिलन के लाने रे भोला जोगी हो गये रे,

Bhola Jogi Ho Gay Re Lyrics

🔗 यह भी पढ़ें 

क्या आपको यह भजन पसंद आया? नीचे comment करें और अपने दोस्तों से भी साझा करें!

टिप्पणियाँ