गौरा तेरे लाला को सबसे पहले मनाते हैं | Gaura Tere Lala Ko Lyrics (Bhajan)

गौरा तेरे लाला को सबसे पहले मनाते है,
भोला तेरे लाला को सबसे पहले मनाते है,
गौरा तेरे लाला को,

गंगा जल लाते हैं फिर चरण धुलाते है,
गौरा तेरे लाला को हा गौरा तेरे लाला को,
चौंकी पे बिठाते है,
गौरा तेरे लाला को सबसे पहले मनाते है,
गौरा तेरे लाला को,

दुध से नहलाते है, और मुकुट पहनाते है,
गौरा तेरे लाला को हा गौरा तेरे लाला को,
हम तिलक लगाते है,
गौरा तेरे लाला को सबसे पहले मनाते है,
गौरा तेरे लाला को,

बागों में जाते है और फूल तोड़ लाते है,
गौरा तेरे लाला को हा गौरा तेरे लाला को,
हम माला पहनाते,
गौरा तेरे लाला को हा गौरा तेरे लाला को,
गौरा तेरे लाला को,

कुण्डल पहनाते है और पायल पहनाते है,
गौरा तेरे लाला को हा गौरा तेरे लाला को,
हम भोग लगाते है,
गौरा तेरे लाला को हा गौरा तेरे लाला को,
गौरा तेरे लाला को,

Gaura Tere Lala Ko Bhajan Lyrics

टिप्पणियाँ