हे शनि देव तेरी आरती गाऊं लिरिक्स | Shani Dev Aarti Bhajan Lyrics in Hindi

हे शनि देव तेरी आरती गाऊं,
जगमग जग मग ज्योत जलाऊ,
हे शनि देव तेरी आरती गाऊं,

नौ गृह में सबसे तू भारी,
काला कौआ तेरी सवारी,
काला वस्त्र मैं तुझको चढ़ाऊं,
हे शनि देव तेरी आरती गाऊं,

सूर्य पुत्र तू माता है छाया,
शिव से शक्ति तू है पाया,
सब भक्तों को तेरी महिमा बताऊं,
हे शनि देव तेरी आरती गाऊं,

शनिवार है शुभ दिन तेरा,
पीपल वृक्ष पर तेरा बसेरा,
अन्नू कहे चरणों में शीश झुकाऊं,
हे शनि देव तेरी आरती गाऊं,

हे शनि देव तेरी आरती गाऊं,
आरती गाऊ तुझे भोग लगाऊं,
जगमग जग मग ज्योत जलाऊ,
हे शनि देव तेरी आरती गाऊं,

He Shani Dev Teri Aarti Gaun Lyrics

टिप्पणियाँ