कहाँ छुपे मेरे भोले बाबा हम तो हैं परेशानी में,
ऐसी कृपा कर मेरे भोले सुखी रहे जिंदगानी में,
कदम रखे जब घर से बाहर,
जीयरा डर डर जाए हमरो,
जीयरा डर डर जाए,
देख न ले कहीं कुश्ती दानव,
फिर से है मु छिपाएं रे भोला,
फिर से है मु छिपाएं,
अब न चेन पड़े दिन रैना,
कटते दिन हैरानी में,
ऐसी कृपा कर मेरे भोले सुखी रहे जिंदगानी में,
कहां छुपे मेरे भोले बाबा हम तो है परेशानी में,
ऐसी कृपा कर मेरे भोले सुखी रहे जिंदगानी में,
सुख दुःख में जो रहे हमेशा,
मिलने से घबराए वो हमसे,
मिलने से घबराए,
जाने कहा से आया दानव,
समझ हमे न आए रे भोले,
समझ हमे न आए,
आ जाओ न हमें बचाने,
रखो हमें निगरानी में,
ऐसी कृपा कर मेरे भोले सुखी रहे जिंदगानी में,
कहां छुपे मेरे भोले बाबा हम तो है परेशानी में,
ऐसी कृपा कर मेरे भोले सुखी रहे जिंदगानी में,
चौपट हो गए काम और धंधे,
धन कैसे सेलाए रे भोला,
धन कैसे सेलाए,
हो परिवार का पालन कैसे,
कौन हमे समझाए रे भोला,
कौन हमे समझाए,
अब दुःख चिंता सही न जाये,
मौसम ये तूफानी में,
ऐसी कृपा कर मेरे भोले सुखी रहे जिंदगानी में,
कहां छुपे मेरे भोले बाबा हम तो है परेशानी में,
ऐसी कृपा कर मेरे भोले सुखी रहे जिंदगानी में,
हँसी खुशी से वो दिन बीते,
अब चेहरे मुरझाए हमारे,
अब चेहरे मुरझाए,
लगता है संकट ये भारी,
अब कैसे बच पाए रे भोला,
अब कैसे बच पाए,
रघुवीर मिंदु का कहना,
थे तो सुख जिंदगानी में,
ऐसी कृपा कर मेरे भोले सुखी रहे जिंदगानी में,
कहां छुपे मेरे भोले बाबा हम तो है परेशानी में,
ऐसी कृपा कर मेरे भोले सुखी रहे जिंदगानी में,
Kahan Chhupe Mere Bhole Baba Lyrics
🔗 यह भी पढ़ें
⌨️ आपकी राय
क्या आपको यह भजन पसंद आया? नीचे comment करें और अपने दोस्तों से भी साझा करें!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें