लाल फूलों की आई बहार मैया तेरे मंदिर में लिरिक्स | Maa Bhajan Lyrics in Hindi

लाल फूलों की आई बहार मैया तेरे मंदिर में
मंदिर में मैया मंदिर में,
लाल फूलों की आई बहार मैया तेरे मंदिर में

फूल चढ़ने को गणपति आए,
संग में अपने रिद्धि सिद्धि लाए,
आए होके मूषक सवार मैया तेरे मंदिर में,
लाल फूलों की आई बहार मैया तेरे मंदिर में,

फूल चढ़ाने को ब्रह्मा जी आए,
संग में अपने ब्राह्मणी को लाए,
आए होके हंस सवार मैया तेरे मंदिर में,
लाल फूलों की आई बहार मैया तेरे मंदिर में,

फूल चढ़ाने को विष्णु जी आए,
संग में अपने लछमी जी को लाए,
आए होके गरुण सवार मैया तेरे मंदिर में,
लाल फूलों की आई बहार मैया तेरे मंदिर में,

फूल चढ़ाने को शंकर जी आए,
संग में अपने गौरा जी को लाए,
आए होके बेल सवार मैया जी तेरे मंदिर में,
लाल फूलों की आई बहार मैया तेरे मंदिर में

फूल चढ़ाने को राम जी आए,
संग में अपने सीता माँ को लाए,
आए होके रथ पे सवार मैया तेरे मंदिर में,
लाल फूलों की आई बहार मैया तेरे मंदिर में,

फूल चढ़ाने को कान्हा जी आए,
संग में अपने राधा जी को लाए,
आए होके मोर सवार मैया जी तेरे मंदिर में,
लाल फूलों की आई बहार मैया तेरे मंदिर में,

Lal Phoolon Ki Aayi Bahaar Maiya Mandir Mein Lyrics

टिप्पणियाँ