मैं तो भूल गई रे भगवान की ग्यारस भूल गई,
उठ रे सवेरे मैंने चकिया चलाई,
सारे कुटुम्ब की रोटियां बनाई,
मैंने कर लिया सारा काम, कि ग्यारस भूल गई,
मैं तो भूल गई रे भगवान की ग्यारस भूल गई,
संग की पड़ोसन मेरी आ कर बैठी,
आसन बिछाया मैंने गलीचा बिछाया,
मैं तो हंस हंस करण लगी बात की ग्यारस भूल गई,
मैं तो भूल गई रे भगवान की ग्यारस भूल गई,
शाम हुई जब हुआ रे अंधेरा,
सब्जी बनाई मैंने रोटियां बनाई,
मैंने दीनों कुटुंब जीमाये की ग्यारस भूल गई,
मैं तो भूल गई रे भगवान की ग्यारस भूल गई,
रात हुई मैंने बिस्तर बिछाया,
सब को सुला कर मैं भी सो गई,
मेरे पड़ते ही लग गई आंख की ग्यारस भूल गई
मैं तो भूल गई रे भगवान की ग्यारस भूल गई,
यम के दूत मुझे लेने आए,
धर्मराज जी के जाय बैठाई,
मैं तो देख के बड़ी घबराई की ग्यारस भूल गई,
मैं तो भूल गई रे भगवान की ग्यारस भूल गई,
धर्मराज जब लेखों मांगें,
क्या खाया और क्या कमाया,
क्या करनी कर कर आई की ग्यारस भूल गई
मैं तो भूल गई रे भगवान की ग्यारस भूल गई,
थोड़ा खाया घृणा रे कमाया,
सारे कुटुम्ब का साथ निभाया,
मैं तो कुछ ना किया पुण्य दान की ग्यारस भूल गई,
मैं तो भूल गई रे भगवान की ग्यारस भूल गई,
झूठ तो मैंने बोला नहीं है,
चुगली किसी की कभी न करी है,
मैं तो कह दूं सांची सांची बात की ग्यारस भूल गई,
मैं तो भूल गई रे भगवान की ग्यारस भूल गई,
क्या तू करेगी ग्यारस करके,
क्या तू करेगी माला जपके,
तेरे रूम रूम मैं राम की ग्यारस भूल गई,
मैं तो भूल गई रे भगवान की ग्यारस भूल गई,
Main To Bhool Gayi Bhagwan Ki Gyaras Bhool Gayi Lyrics
🔗 यह भी पढ़ें
क्या आपको यह भजन पसंद आया? नीचे comment करें और अपने दोस्तों से भी साझा करें!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें