आरा रा रा मैया का रूप काला काला
हाथ में खड़क गले मुण्डन की माला,
आरा रा रा मैया का रूप काला काला,
रप रप खच खच काटे मुंड काली,
गट गट खून पिए जीभ वो निकली,
रप रप खच खच काटे मुंड काली,
गट गट खून पिए जीभ वो निकली,
खप्पर त्रिशूल लिए और लिए भाला,
आरा रा रा मैया का रूप काला काला,
नैना है लाल लाल केश काले काले,
असुरों के सिर कटे मुंड माले डाले,
नैना है लाल लाल केश काले काले,
असुरों के सिर कटे मुंड माले डाले,
लफ़ लफ मुख से निकल रही ज्वाला,
आरा रा रा मैया का रूप काला काला,
खतर पटर खड़ग चले खून की पिचकारी,
धम धमा धम चले मात मारे किलकारी,
खतर पटर खड़ग चले खून की पिचकारी,
धम धमा धम चले मात मारे किलकारी,
खप्पर में भर के खून पिए मात प्याला,
आरा रा रा मैया का रूप काला काला,
सटा सट खटा खट शास्त्र चले सारे,
बड़े बड़े दानव माँ खाली ने मारे,
सटा सट खटा खट शास्त्र चले सारे,
बड़े बड़े दानव माँ खाली ने मारे,
आरा रा रा मैया का रूप काला काला
हाथ में खड़क गले मुण्डन की माला,
आरा रा रा मैया का रूप काला काला,
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें