जय जय माँ, जय जय माँ,
जय जय माँ, मेरी शेरोवाली माँ,
मैया को लग गई नजरिया, कोई टीका लगा दो,
टीका लगा दो कोई टीका लगा दो,
मैया को लग गई नजरिया, कोई टीका लगा दो,
सोलह श्रृंगार कर मंदिर में बैठी,
मंदिर में बैठी, मंदिर में बैठी,
कैसी सुन्दर सुरतिया कोई टीका लगा दो,
मैया को लग गई नजरिया, कोई टीका लगा दो,
फूलों का गजरा मालन ले आई,
ला के मैया खूब सजाई,
मालन की लग गई नजरिया, कोई टीका लगा दो,
मैया को लग गई नजरिया, कोई टीका लगा दो,
गले का हरवा सुनार ले आया,
ला के मैया को खूब सजाया,
सुनार की लग गई नजरिया, कोई टीका लगा दो
मैया को लग गई नजरिया, कोई टीका लगा दो,
लहंगा चुनरी बजाज ले आया,
ला के मैया को खूब सजाया,
बजाज की लग गई नजरिया कोई टीका लगा दो,
मैया को लग गई नजरिया, कोई टीका लगा दो,
कोई काजल की डिबिया ले आओ,
ला के मैया की नज़र उतरो,
मैया को लग गई नजरिया कोई टीका लगा दो,
भक्तों की टोली द्वारे खड़ी है,
देखे सुन्दर सुरतिया माँ की लेते बलईया
मैया को लग गई नजरिया, कोई टीका लगा दो,
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें