मथुरा में खुली है दुकान राधा रानी क्या लोगी,
क्या लोगी तुम क्या लोगी,
मथुरा में खुली है दुकान राधा रानी क्या लोगी,
पायल तो मैं पहन के आई,
बिछवे दिला दे घनश्याम राधा रानी क्या लोगी,
मथुरा में खुली है दुकान राधा रानी क्या लोगी,
लहंगा तो मैं पहन के आई,
चुन्दड़ी ओढ़ा दे घनश्याम, राधा रानी क्या लोगी,
मथुरा में खुली है दुकान राधा रानी क्या लोगी,
चूड़ी तो मैं पहन के आई,
मेहंदी लगा दो घनश्याम राधा रानी क्या लोगी,
मथुरा में खुली है दुकान राधा रानी क्या लोगी,
हार तो मैं पहन के आई,
माला तो ला दो घनश्याम राधा रानी क्या लोगी,
मथुरा में खुली है दुकान राधा रानी क्या लोगी,
झुमके तो मैं पहन के आई,
नथनी ला दो घनश्याम राधा रानी क्या लोगी,
मथुरा में खुली है दुकान राधा रानी क्या लोगी,
टीका तो मैं पहन के आई,
बिंदिया ला दो घनश्याम राधा रानी क्या लोगी,
मथुरा में खुली है दुकान राधा रानी क्या लोगी,
मथुरा में खुली है दुकान राधा रानी क्या लोगी,
क्या लोगी तुम क्या लोगी,
मथुरा में खुली है दुकान राधा रानी क्या लोगी,
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें