मुझे ला दो चुनरिया भोलेनाथ लिरिक्स | Mujhe La Do Chunariya Bholenath Lyrics in Hindi

मुझे ला दो चुनरिया भोलेनाथ,
महीना आया सावन का,
महीना आया सावन का,
महीना आया सावन का,
मुझे ला दो चुनरिया भोलेनाथ,
मुझे ला दो चुनरिया भोलेनाथ,

गली गली में धूम मची है,
कबाड़ियों की भीड़ लगी है,
हो रही जय जयकार, महीना आया सावन का,
मुझे ला दो चुनरिया भोलेनाथ, महीना आया सावन का,

चंदा भी डोले गंगा भी डोले,
नागों ने मारी फुंकार, महीना आया सावन का,
मुझे ला दो चुनरिया भोलेनाथ, महीना आया सावन का,

दुध दही से नहावे त्रिपुरारी,
इनको पूजे दुनिया सारी,
गौरा संग नाचे भोलेनाथ, महीना आया सावन का,
मुझे ला दो चुनरिया भोलेनाथ, महीना आया सावन का,

भक्त जन तेरे दर पे आवे,
आके गौरा तुझे भजन सुनावे,
हो गए सब निहाल, महीना आया सावन,
मुझे ला दो चुनरिया भोलेनाथ, महीना आया सावन का,

Mujhe La Do Chunriya Bholenath Bhajan Lyrics

टिप्पणियाँ