पल्लू लटके मैया का पल्लू लटके,
जरा सा, सीधा हो जा शेर मैया का पल्लू लटके,
मैया के द्वारे एक अंधा भटके,
अंधे को तुम नैना दे दो वो भी मटके,
पल्लू लटके मैया का पल्लू लटके,
जरा सा, सीधा हो जा शेर मैया का पल्लू लटके,
मैया के द्वारे एक लंगड़ा भटके,
लंगड़े को तुम टांगें दे दो वो भी मटके,
पल्लू लटके मैया का पल्लू लटके,
जरा सा, सीधा हो जा शेर मैया का पल्लू लटके,
मैया के द्वारे एक निर्धन भटके,
निर्धन को तुम माया दे दो वो भी मटके,
पल्लू लटके मैया का पल्लू लटके,
जरा सा, सीधा हो जा शेर मैया का पल्लू लटके,
मैया के द्वारे एक बाझन भटके,
बाझन को तुम लल्ला दे दो वो भी मटके,
पल्लू लटके मैया का पल्लू लटके,
जरा सा, सीधा हो जा शेर मैया का पल्लू लटके,
मैया के द्वारे एक कोढ़ी भटके,
कोढ़ी को तुम काया दे दो वो भी मटके,
पल्लू लटके मैया का पल्लू लटके,
जरा सा, सीधा हो जा शेर मैया का पल्लू लटके,
मैया के द्वारे एक कन्या भटके,
कन्या को तुम घर वर दे दो वो भी मटके,
पल्लू लटके मैया का पल्लू लटके,
जरा सा, सीधा हो जा शेर मैया का पल्लू लटके,
मैया के द्वारे सारे भक्त भटके,
भक्तों को तुम दर्शन दे दो वो भी मटके,
पल्लू लटके मैया का पल्लू लटके,
जरा सा, सीधा हो जा शेर मैया का पल्लू लटके,
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें