सब कहते हैं राधा राधा करते हैं भजन आधा आधा लिरिक्स

सब कहते हैं राधा राधा,
करते हैं भजन आधा आधा,

सब कहते हैं राधा राधा,
करते हैं भजन आधा आधा,
माँ बाप ने कितने जतन किये,
परिवार मेरा मिल जुल के रहे,
भाई ने भाई को बांट लिया,
परिवार किया आधा आधा,
सब कहते हैं राधा राधा,
करते हैं भजन आधा आधा,

श्रवण ने राज भवन छोड़ा,
माँ बाप की सेवा करने को,
पलड़े में बैठाए मात पिता,
कंधे पे वजन आधा आधा
सब कहते हैं राधा राधा,
करते हैं भजन आधा आधा,

मंदिर में प्रभु को पूज रहे,
मस्जिद में अल्ला बोल रहे,
मंदिर माजिद बनवा करके,
भगवान किया आधा आधा,

Sab Kehte Hain Radha Radha Lyrics

🔗 यह भी पढ़ें

क्या आपको यह भजन पसंद आया? नीचे comment करें और अपने दोस्तों से भी साझा करें!

टिप्पणियाँ